अखिलेश यादव ने कहा योगी का जीरो टालरेंस एक बड़े जीरो में हुआ तब्दील
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में क्राइम ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस एक बड़े जीरो में बदल कर रह गया है। श्री यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है। माफिया, पुलिस और शासन की मिलीभगत से समस्त न्यायिक और संवैधानिक मर्यादाएं टूट कर छिन्न भिन्न हो रही है। लोगों में दहशत है। प्रदेश में भय और असुरक्षा का वातावरण है।
उन्होने कहा कि बेटियों के रात 12 बजे भी गहने पहनकर सुरक्षित बाहर निकलने का दावा करने वाले सत्ताधीशों के राज में बेटियों का जीना दुश्वार हो गया है। जिन पर जनता को भयमुक्त करने की जिम्मेदारी है, वहीं जब रक्षक की जगह भक्षक की भूमिका में दिखे तो जनता कहां न्याय की गुहार करें। बरेली में एक सिपाही ने एक युवती की मोबाइल और स्कूटी तोड़ दी। खागा फतेहपुर में इस्कूरी गांव की एक बालिका को बहला फुसलाकर युवक भगा ले गया।
सच तो यह है कि भाजपा सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रदेश में अपराधों में बाढ़ आ गयी है। जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सत्ता के मद में भाजपा इतना चूर हो गई है कि उसे अब कायदे कानून या संविधान की कोई परवाह नहीं रह गई है।
Tags : #लखनऊ, #समाजवादी पार्टी, #सपा, #अध्यक्ष, #भाजपा सरकार, #क्राइम, #ग्राफ, #मुख्यमंत्री, #जीरो टॉलरेंस, #जीरो, #बुधवार, #बयान, #भाजपा, #उत्तर प्रदेश, #अपराध प्रदेश, #माफिया, #पुलिस, #शासन, #मिलीभगत, #न्यायिक, #संवैधानिक, #मर्यादा, #दहशत, #प्रदेश, #भय, #असुरक्षा, #रात, #सुरक्षित, #जनता, #भयमुक्त, #रक्षक, #भक्षक, #न्याय, #बरेली, #सिपाही, #युवती, #मोबाइल, #स्कूटी, #खागा फतेहपुर, #इस्कूरी गांव, #बालिका, #अपराध, #बाढ़, #कानून, #संविधान,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .