आजम के समर्थक ने अखिलेश के खिलाफ दिखाए बगावती तेवर
फसाहत अली खां जो आजम खान के मीडिया प्रभारी है ने सपा मुखिया अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कहा कि आजम खान ने सपा पार्टी को बनाया है। मुलायम सिंह को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था तब अखिलेश कन्नौज से सांसद बने थे उस समय आजम ने कहा था कि टीपू को सुल्तान बना दें। एक मुश्त सपा को वोट दिया। लेकिन आज उनके हमारे कपड़ों से बदबू आती है। ढाई साल से आजम जेल में बंद है। पर महज एक बार अखिलेश यादव मिलने गये हैं। दरी अब्दुल बिछाएगा, लाठी अब्दुल खाएगा और जेल भी अब्दुल जाएगा। सारे जुल्म अब्दुल पर ही होंगे। लेकिन अखिलेश हमारा नाम भी नहीं लेंगे। हमारी आजम खान से अभी कोई बात नहीं हुई है। जब वह जेल से बाहर आएंगे तो वह सबसे पहले उनसे कोई फैसला लेने की बात करेंगे। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कोई भी हक नहीं दिया गया है। हमने नेता प्रतिपक्ष की मांग भी पूरी नहीं हुई। अखिलेश ने सारे विधायकों का नाम लिया लेकिन सबसे वरिष्ठ विधायक आजम खान का नाम नहीं लिया। इस मुद्दे पर मैं आजम खान साहब के बेटे अब्दुल्ला से कई बार बात कर चुका हूं। यह आवाज आम कार्यकर्ताओं की आवाज है।
इसके पहले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बर्क भी सपा के खिलाफ बगावती बयान दे चुके हैं। जब डॉ. शफीकुर्रहमान से मीडिया ने पूछा भाजपा सरकार मुसलमानों के हित में काम कर रही है या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यों से वह संतुष्ट नहीं हैं। भाजपा सरकार तो मुसलमानों के हित में काम नहीं कर रही है। शफीकर्रहमान भी यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, भाजपा की छोड़िए साहब समाजवादी पार्टी ही मुसलमानों के हितों में काम नहीं कर रही है।
मालूम हो कि आजम खान साल 1980 से रामपुर सीट से जीत रहे हैं। उन्हें एक बार 1996 में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पत्नी तजीन फातिमा पूर्व विधायक और पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। वहीं, बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने रामपुर में स्वार सीट से चुनाव जीता है। साल 2019 में जब आजम ने रामपुर लोकसभा सीट जीतने के बाद रामपुर सीट छोड़ दी थी। उस दौरान फातिमा ने यहां से जीत दर्ज की। जबकि, 22 मार्च को आजम खान ने विधानसभा सीट बचाने के लिए रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। उसी दिन अखिलेश ने भी करहल सीट बचाने के लिए आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी थी।
Tags : #फसाहत अली खां, #आजम खान, #मीडिया प्रभारी, #सपा मुखिया, #सपा पार्टी, #मुलायम सिंह, #मुख्यमंत्री, #कन्नौज, #सांसद, #टीपू सुल्तान, #सपा, #वोट, #जेल में, #अखिलेश यादव, #दरी, #अब्दुल, #लाठी, #विधानसभा चुनाव, #नेता प्रतिपक्ष, #विधायक, #समाजवादी पार्टी, #सांसद, #डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, #मीडिया, #भाजपा सरकार, #भाजपा, #रामपुर, #कांग्रेस, #पूर्व विधायक, #पूर्व राज्यसभा सांसद, #अब्दुल्ला आजम खान, #स्वार, #विधानसभा, #रामपुर, #लोकसभा सीट, #करहल सीट, #आजमगढ़ लोकसभा सीट,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .