भारत जोड़ो यात्रा कल मौजपुर और गोकुलपुरी होते हुए लोनी में प्रवेश करेगी जिसमें हजारो लोगों के शामिल होने की उम्मीद
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार 3 जनवरी 2023 को ७ दिन के ब्रेक के बाद दोबारा शुरू होकर पूर्वी दिल्ली के रास्ते मौजपुर और गोकुलपुरी के रास्ते हो कर 10 के करीब लोनी ग़ज़िआबाद में पहुंचेगी। भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कर रहे हैं और उनके साथ यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत और कई दिग्गज कांग्रेसी शामिल रहेंगे। गाजियाबाद के लोनी से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दूर-दूर से कार्यकर्ता पहुंच रहे है। लोनी गाजियाबाद में भव्य पंडाल लगाया गया है। जिसमें कांग्रेस नेताओं के रुकने के लिए भव्य इंतजाम किए गए हैं। खाने पीने का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव के अनुसार भारत जोड़ो पदयात्रा में ग़ज़िआबाद जिले से करीब 10,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता यात्रा की व्यवस्था में लगे हैं। जिला अध्यक्ष श्री विजेंद्र यादव ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी पार्टी हाईकमान ने आमंत्रण भेजा है।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस बल के साथ किया लोनी का दौरा किया। उनके साथ डी सी डॉक्टर इरज राजा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पदयात्रा वाले मार्ग का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सुरक्षा में किसी प्रकार की खामी ना हो इसके निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। खुफिया विभाग भी यात्रा को लेकर जानकारी जूटा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक दिन में 25 किलोमीटर की पदयात्रा की जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा लोनी से बागपत की ओर बढ़ेगी। टोनिका सिटी, मंडोला के रास्ते यात्रा गाजियाबाद सीमा पार कर बागपत में प्रवेश करेगी
Tags : #कांग्रेस, #भारत जोड़ो यात्रा, #पूर्वी दिल्ली, #मौजपुर, #गोकुलपुरी, #लोनी ग़ज़िआबाद, #अगुवाई, #कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, #यात्रा, #पूर्व केंद्रीय मंत्री, #सलमान खुर्शीद, #पश्चिमी उत्तर प्रदेश, #प्रांतीय अध्यक्ष, #नसीमुद्दीन सिद्दीकी, #दिग्गज, #कार्यकर्ता, #भव्य पंडाल, #जिला अध्यक्ष, #श्री विजेंद्र यादव, #भारत जोड़ो पदयात्रा, #भाकियू, #राष्ट्रीय प्रवक्ता, #राकेश टिकैत, #रालोद, #राष्ट्रीय अध्यक्ष, #जयंत चौधरी, #सपा, #राष्ट्रीय अध्यक्ष, #अखिलेश यादव, #बसपा सुप्रीमो, #मायावती, #पार्टी हाईकमान, #आमंत्रण, #पुलिस कमिश्नर, #पुलिस बल, #लोनी का दौरा, #डी सी डॉक्टर इरज राजा, #पुलिस, #पदयात्रा, #मार्ग, #निरीक्षण, #सुरक्षा, #खुफिया विभाग, #बागपत, #टोनिका सिटी, #मंडोला, #गाजियाबाद सीमा, #Bharat Jodo Yatra, #Loni, #Maujpur, #Gokulpuri, #Bharat Jodo Yatra In Loni, #Bharat Jodo Yatra In Maujpur, #Bharat Jodo Yatra In Gokulpuri, #Bharat Jodo Yatra In Baghpat,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .