भूपेंद्र चौधरी बने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को आज नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर केंद्रीय कार्यालय के प्रभारी और महामंत्री अरुण सिंह ने यह घोषणा की है।
केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच उनकी ताजपोशी को लेकर सहमति बन चुकी है। ज्ञात हो कि पिछले करीब तीन-चार महीनों से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को फाइनल करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में रस्साकशी चल रही थी।
भूपेंद्र चौधरी यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में पंचायतराज मंत्री हैं। पिछले कार्यकाल में भी वह पंचायतराज विभाग को संभाल रहे थे और वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के ठीक बाद विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे। वयोवृद्ध हृदय नारायण दीक्षित की खाली हुई सीट पर भूपेंद्र चौधरी चुने गए। फिर वह उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतराज मंत्री बने। भूपेंद्र चौधरी जाट समुदाय से आने है। भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद में छजलेट खंड विकास क्षेत्र के गांव महेन्द्री सिकंदरपुर के निवासी हैं। भूपेंद्र चौधरी बहुत लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी से राजनीति में हैं। भूपेंद्र चौधरी की संगठन में बहुत पैठ है।
Tags : #भूपेंद्र चौधरी बने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, #Bhupendra Chaudhary, #Uttar Pradesh, #BJP State President, #Uttar Pradesh BJP President, #BJP President In UP, #UP BJP President, #Bhupendra Chaudhary UP BJP President, #BJP President, #पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, #BJP,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .