Politics

भाजपा उत्तर प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा उत्तर प्रदेश में अब नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस बार पार्टी ब्राह्मण नेता को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा, दिनेश शर्मा, बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी और कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक जैसे नामों की चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोगांव के विधायक राम नरेश अग्निहोत्री को भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है.

मौजूदा भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी को योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते के अंदर नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान किया जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन के महासचिव सुनील बंसल को दिल्ली में लाने पर विचार किया जा रहा है. बंसल को राष्ट्रीय नेतृत्व के बहुत करीबी माना जाता है और उन्हें दो तीन प्रमुख राज्यों की जिम्मेदारी देने की संभावना है.

हालांकि, खबर यह भी है कि उत्तर प्रदेश भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष सबकी सोच से अलग भी हो सकता है. पिछले कई फैसलों को देखकर ये दावा काफी हद तक सही भी लगता है. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा में कोई नया चेहरा सामने आकर सबको चौंका सकता है.

Tags : #भाजपा, #उत्तर प्रदेश, #प्रदेश अध्यक्ष, #पार्टी, #ब्राह्मण नेता, #बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, #मीडिया, #मथुरा, #विधायक, #श्रीकांत शर्मा, #दिनेश शर्मा, #बस्ती, #सांसद, #हरीश द्विवेदी, #कन्नौज, #सांसद, #सुब्रत पाठक, #भोगांव, #विधायक, #राम नरेश अग्निहोत्री, #पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, #भाजपा उत्तर प्रदेश, #अध्यक्ष, #श्री स्वतंत्र देव सिंह, #कैबिनेट, #प्रदेश अध्यक्ष, #भाजपा संगठन, #महासचिव, #सुनील बंसल, #दिल्ली, #राष्ट्रीय नेतृत्व, #चेहरा, #लखनऊ,

Latest News

Categories