गोवंश की हत्याओं पर हिंदू संगठन का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मेरठ जिले में और इसके आसपास एरिया में लगातार हो रही गोकशी और गोवंश की हत्याओं की घटनाओं से हिंदू संगठनों में व्याप्त रोष है। शहर में इन घटनाओं को लेकर प्रतिदिन तनाव की स्थिति बनती है। गोकशी और गोवंशी हत्याओं पर रोक लगवाने और ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आज शुक्रवार को हिंदू स्वाभिमान संस्था के पदाधिकारियों जुलूस निकाला और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना भी दिया। इस दौरान धरने पर बैठे हिंदू संगठन के लोगों ने ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के बीच ज्ञापन लेने पहुंचे एसडीएम सदर से पदाधिकारियों की तीखी नोकझोंक हुई।
हिंदू स्वाभिमान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अमित भारद्वाज ने बताया कि पिछले काफी समय से मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी गोवंश की हत्या किए जाने की घटनाएं आए दिन हो रही है। कई बार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष घटनाओं को लेकर विरोध जताया जा चुका है। लेकिन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस कारण लगातार घटनाओं में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को भी संस्था के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए।
पदाधिकारियों से वार्ता के लिए पहुंचे एसडीएम सदर संदीप भंगिया ने बातचीत की। लेकिन पदाधिकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान एसडीएम और पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि इस बीच मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने पदाधिकारियों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया और उनका ज्ञापन लिया। इस दौरान संस्था के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Tags : #मेरठ, #गोकशी, #हिंदू संगठन, #शहर, #तनाव, #कृत्य, #सख्त कार्रवाई, #शुक्रवार, #हिंदू स्वाभिमान संस्था, #जुलूस, #कलेक्ट्रेट, #हिंदू संगठन, #कार्रवाई, #ज्ञापन, #एसडीएम सदर, #हिंदू स्वाभिमान संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष, #पंडित अमित भारद्वाज, #गोवंश हत्या, #पुलिस, #सख्त कार्रवाई, #लगातार घटना, #संस्था, #पदाधिकारी, #कलेक्ट्रेट, #एसडीएम सदर संदीप भंगिया, #एसडीएम, #नोकझोंक, #एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, #कार्यवाही,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .