Politics

उद्धव ठाकरे:ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ, पहले ही ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो और वही हुआ। पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाडी का जन्म ही नहीं होता। मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें।

Tags : #महाराष्ट्र, #पूर्व मुख्यमंत्री, #उद्धव ठाकरे, #अमित शाह, #शिवसेना, #मुख्यमंत्री, #महा विकास अघाडी, #जन्म, #गुस्सा, #मेट्रो शेड, #पर्यावरण, #मुंबई,

Latest News

Categories