Politics

इसुदान गढ़वी होंगे गुजरात में AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान

आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है. केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जनता द्वारा मांगी गई राय के आधार पर पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी है

Tags : #Isudan Gadhvi, #Isudan Gadhvi AAP CM Candidate, #AAP Candidate, #AAP Candidate In Gujarat, #Kejriwal, #AAP CM Candidate In Gujarat, #Gujarat, #Election In Gujarat, #AAP, #AAM Adami Party, #AAP In Gujarat, #CM, #CM Candidate, #आम आदमी पार्टी, #राष्ट्रीय संयोजक, #अरविंद केजरीवाल, #गुजरात, #सीएम चेहरे का ऐलान, #केजरीवाल, #इसुदान गढ़वी, #सीएम पद का चेहरा, #सूरत, #प्रेस कॉन्फ्रेंस, #सीएम पद, #गुजरात, #पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, #अल्पेश कथेरिया, #कांग्रेस, #इंद्रनील राज्य गुरु, #मनोज सुरथिया, #अरविंद केजरीवाल, #जनता, #राय, #पूर्व पत्रकार इसुदान गढ़वी, #घोषणा,

Latest News

Categories