Politics

प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी चम्पावत विधान सभा विजेता : सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हूँ

चम्पावत विधान सभा से चुनाव जितने वाले भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश गहतोड़ी ने पूर्व सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर पूर्व सीएम चम्पावत से चुनाव लड़ने को राजी होते हैं तो वह चम्पावत सीट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। भाजपा प्रत्याशी गहतोड़ी ने कहा कि प्रदेश में आज जितनी भी सीटें भाजपा के पक्ष में आई हैं वह धामी की बदौलत हैं। ज्ञात हो की खटीमा विधान सभा से पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी हर गए हैं  हारे

श्री कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि छह माह पूर्व उत्तररखण्ड प्रदेश के मुखिया का पद संभालने वाले पूर्व सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार प्रदेश की सेवा में तत्परता दिखाई है । पर दुर्भाग्यवश खटीमा की जनता का उन्हें साथ नहीं मिल सका। कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि पुष्कर धामी के चेहरे पर राज्य में भाजपा ने चुनाव जीता है। इसीलिए पुष्कर सिंह धामी सीएम पद के हकदार हैं।

उनके अलावा समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का उदाहरण देते हुए पुष्कर धामी को फिर से उत्तराखंड का सीएम बनाने की मांग की है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अगर सीएम चुनाव लड़ने के लिए हां कह दें तो वह चम्पावत सीट से इस्तीफा देने को तैयार हैं। श्री कैलाश गहतोड़ी लगातार दूसरी बार कांग्रेस के कैंडिडेट श्री हेमेश खर्कवाल को पटखनी देकर चुनाव जीते हैं।

Tags : #Kailash Getodis, #BJP, #Uttarakhand, #CM, #Pushkar Singh Dhami, #Bjp Candidate, #Champavat Vidhan Sabha, #Uttarakhand,

Latest News

Categories