Politics

राजस्थान सरकार पर संकट देख,कपिल सिब्बल बोले अब ऊपर वाला ही मालिक है,पार्टी नही बचेगी…

कांग्रेस की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है! क्योंकि पहले तो कर्नाटक की सत्ता गई और बाद में मध्य प्रदेश की, इतना ही नहीं बल्कि उनका एक बड़ा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हों गए और अब ऐसा ही कुछ राजस्थान में देखने को मिल रहा है जहां पर सचिन पायलट भी पूरी तरह से तैयार है और यह तय है कि अब वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे!

इसके बाद अब कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ गई है और पक्के कांग्रेसी कहे जाने वाले कपिल सिब्बल ने आज पार्टी के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और चिंता व्यक्त की है! कपिल सिब्बल का कहना है कि “मुझे तो अब कांग्रेस पार्टी की ही बहुत चिंता हो रही है, पता नहीं ये पार्टी अब बचेगी या नहीं, एक एक कर सारे घोड़े अस्तबल से बाहर जा रहे है!” यह बात कपिल सिब्बल ने ट्वीट के माध्यम से कही है!

कांग्रेस के कपिल सिब्बल का यह बयान तब सामने आया जब राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पीछे पुलिस लगा दी! पुलिस ने सचिन पायलट को पेश होने का आदेश भी दिया! यानी अर्थ यह हुआ कि अब मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री को बुलवाने के लिए पुलिस से मदद ले रहा है और आदेश भिजवा रहा है! इससे साफ होता है कि सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ने वाले हैं! जिसके चलते अब कपिल सिब्बल चिंतित है कि अब ना जाने कांग्रेस बच्चे की भी या नहीं क्योंकि सारे घोड़े तो अस्तबल से बाहर जा रहे हैं!

Tags : #Kapil Sibal, #Tweet, #Congress, #Congress Party, #Rajasthan, #Rajasthan News, #Ashok Gehlot, #Sachin Pilot,

Latest News

Categories