लोनी की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने दिया इस्तीफा, नंद किशोर गुर्जर और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
लोनी की चेयरपर्सन रंजीता धामा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रंजीता धामा इस समय लोनी की नगर पालिका अध्यक्ष है। उन्होंने ना ही केवल भारतीय जनतापार्टी से इस्तीफा दिया बल्कि भाजपा और स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप लगाते हुए चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। रंजीता धामा के साथ उनके पति और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने भी भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
नंदकिशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप
रंजीता धामा का कहना है कि वह अब लोनी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडेंगी। नंदकिशोर गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी ने उनका अपमान किया है। उन्होंने नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उनका और उनके परिवार का शोषण किया है।
लोनी की चेयरपर्सन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अपना त्यागपत्र भेजते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय विधायक नंदकिशोर ने उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है। नंदकिशोर गुर्जर उनका शोषण कर रहा है, इसकी जानकारी उन्होंने जिला अध्यक्ष लेकर हाईकमान तक को दी है, लेकिन उसके बावजूद भी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की
रंजीता धामा ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकमान को पत्र लिखकर कहा था कि इस बार नंदकिशोर गुर्जर का टिकट नहीं होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर नंदकिशोर गुर्जर को भाजपा उम्मीदवार बनाया तो इस मामले के बाद रंजीता धामा और उनके पति मनोज धामा ने पार्टी छोड़ दिया है। अब रंजीता धामा और उनके पति मनोज धामा ने पार्टी छोड़ दिया है। अब रंजीता धामा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
Tags : #Loni, #Loni Chairperson, #Nand Kishore Gurjar, #Bjp Candidate, #BJP, #MLA Nand Kishore Gurjar, #Gurgar, #Loni MLA, #Ranjeeta Dhama, #Indipendent Candidate In Loni, #Loni Election, #Loni Election 2022, #Sitting MLA, #Sitting MLA Loni, #UP, #UP Election, #UP Election 2022, #Manoj Dhama, #Manoj Dhama Loni,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .