मनोज धामा और उनकी धर्मपत्नी रंजीता धामा ( मौजूदा चेयरमैन लोनी ) ने ज्वाइन की आरएलडी
भाजपा के लोनी के कद्दावर नेताओं में से एक पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनोज धामा और उनकी धर्मपत्नी व मौजूदा चेयरमैन रंजीता धामा ने आज आरएलडी ज्वाइन कर ली। इसकी जानकारी आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर आरोप है कि षड्यंत्र के तहत चेयरमैन रंजीत धामा व उनके पति मनोज धामा पर फर्जी मुकदमे लगाकर राजनीतिक कैरियर खत्म करने का आरोप लगाया।
मनोज धामा ने पार्टी संगठन पर लगाया गंभीर आरोप मनोज धामा ने पार्टी संगठन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा किए गए फर्जी मुकदमे के बारे में उच्च स्तरीय भाजपा नेताओं को अवगत कराने के बाद भी इस मामले को सुलझाया नहीं जा सका। हालांकि 2022 के लोनी विधानसभा चुनाव में रंजिता धामा ने विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए 28 हजार वोट किये थे लेकिन लोनी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नंदकिशोर गुर्जर को जीत हासिल हुई थी। रंजीत धामा ने कहा की आरएलडी ज्वाइन करने के बाद एक सुकून का अहसास हो रहा.
बातचीत में मनोज धामा लोनी चेयरमैन रंजीत धामा ने साफ तौर पर कहा कि आरएलडी ज्वाइन करने के बाद एक सुकून का अहसास हो रहा है क्योंकि भाजपा में रहते हुए भाजपा पार्टी के विधायक के द्वारा उनको काफी परेशान व प्रताड़ित करके मुकदमे लगाए गए और उन मुकदमों में मनोज धामा को जेल की हवा भी खानी पड़ी। यहां तक कि राजनीतिक कैरियर खत्म करने का षड्यंत्र रचा गया। मनोज धामा ने साफ कहा है कि अब जल्द ही भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से लोनी के अंदर विपक्ष में रहकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। अब देखना दिसचस्प होगा कि आने वाले नगर पालिका के चुनाव में अगर रंजिता धामा आरएलडी की संयुक्त प्रत्याशी होती हैं तो ऐसे में उनकी डगर कितनी आसान या कितनी कठिन होने वाली है क्योंकि लोनी में भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का भी अपना रसूख है। बता दें कि पूर्व चेयरमैन लोनी नगर पालिका मनोज धामा व मौजूद चेयरमैन रंजीता धामा के साथ 10 और सभासद ने भी आज आरएलडी ज्वाइन की है।
Tags : #गाजियाबाद, #भाजपा, #लोनी के कद्दावर नेता, #पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनोज धामा, #नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा, #आरएलडी, #आरएलडी राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी, #प्रेस कॉन्फ्रेंस, #लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, #षड्यंत्र के तहत, #चेयरमैन रंजीता धामा, #मनोज धामा, #फर्जी मुकदमे, #राजनीतिक कैरियर, #पार्टी संगठन पर लगाया गंभीर आरोप, #पार्टी संगठन पर लापरवाही, #गंभीर आरोप, #नंदकिशोर गुर्जर, #फर्जी मुकदमे, #उच्च स्तरीय भाजपा नेता, #विधानसभा चुनाव, #रंजीता धामा, #विधानसभा का चुनाव, #आरएलडी के प्रत्याशी मदन भैया, #लोनी, #नंदकिशोर गुर्जर, #लोनी चेयरमैन रंजीत धामा, #भाजपा के विधायक, #मुकदमों में मनोज धामा को जेल, #राजनीतिक कैरियर, #षड्यंत्र रचा, #भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर से लोनी, #नगर पालिका के चुनाव, #रंजीता धामा आरएलडी की संयुक्त प्रत्याशी, #लोनी में भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, #पूर्व चेयरमैन लोनी नगर पालिका मनोज धामा, #मौजूद चेयरमैन रंजीता धामा, #RLD, #Manoj Dhama, #Chairman, #Loni, #Election, #Ghaziabad, #Loni, #Loni Chairman Ranjita Dhama, #Loni Nagar Palika, #लोनी नगर पालिका,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .