Politics

BJP खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है तो क्यों हरियाणा पुलिस ने SOG को रोका-डोटासरा

कांग्रेस ने बागी विधायकों को नोटिस थमाया तो पायलट गुट हाईकोर्ट चला गया. आज हाईकोर्ट में इस मामले में जवाब पेश किया जाना है, राजस्थान सरकार के चीफ व्हिप महेश जोशी मामले में जवाब दाखिल करेंगे.

राजस्थान में सियासी उठापटक का माहौल जारी है. कांग्रेस के ऑडियो टेप केस में हमलावार रूख के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इस मामले में पलटवार करते हुए राजस्थान की स्थिति को इमरजेंसी के हालात बता दिया है.

कांग्रेस ने बागी विधायकों को नोटिस थमाया तो पायलट गुट हाईकोर्ट चला गया. आज हाईकोर्ट में इस मामले में जवाब पेश किया जाना है. राजस्थान सरकार के चीफ व्हिप महेश जोशी मामले में हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करेंगे.

कल हाईकोर्ट ने महेश जोशी का इस संबंध में प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया था. एडवोकेट अजय भंडारी महेश जोशी की ओर से जवाब पेश करेंगे. हाईकोर्ट के साथ ही अन्य पक्षकारों को भी ऑनलाईन जवाब की कॉपी मुहैया कराई जाएगी.

वहीं दूसरी ओर बसपा विधायकों के खिलाफ शिकायत मामले में भी कोर्ट जाने की तैयारी बीजेपी कर रही है. विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में दी गई शिकायत पर अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. कल ही बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

मदन दिलावर के कोर्ट ने जाने से मुश्किल बढ़ सकती है. फिलहाल दिलावर पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे हैं और उसके बाद कोई फैसला ले सकते हैं.

राजस्थान कांग्रेस के चीफ व्हिप महेश जोशी की शिकायत पर स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को सचिन पायलट और उनसे जुड़े कांग्रेस के 18 बागी विधायकों के खिलाफ CLP मे शामिल न होने पर नोटिस जारी किया था. उनसे 17 जुलाई की दोपहर 1 बजे तक जवाब देने किए कहा गया.

मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वह 19 विधायकों को मुक्त करे, वे कांग्रेस में लौट आएंगे. विधायकों को पता है कि अगर लोग उन्हें ‘बिका हुआ समझ लेंगे, तो वे जनता का सामना नहीं कर पाएंगे: रघु शर्मा, राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस नेता.

राजस्थान के नए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. उन्होंने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कांफ्रेंस पर सवाल खड़े करते हुए कहा अगर भाजपा इस खरीद फरोख्त में सम्मलित नहीं है तो फिर क्यों हरियाणा पुलिस ने sog को रोका?

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया है कि बागी विधायकों को कर्नाटक ले जाने की कोशिश हो रही है, बीजेपी के संरक्षण में बागी विधायक हैं और जो अभी हुआ है वो ट्रेलर हैं.

राजस्थान में इनकम टैक्स की चोरी सम्बंधित मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. कई लोगों को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक कारोबारी रतन कांत शर्मा, सुनील कोठारी, राजीव अरोड़ा के नाम शामिल हैं.

Tags : #High Court, #Rajasthan Government, #Rajasthan, #Audio Tape Case, #Congress, #CLP, #BJP, #Rajasthan News, #Politician, #Buy Sell MLA, #MLA, #Rajasthan MLA, #MLA In Rajasthan,

Latest News

Categories