SC ने बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी को सही ठहराया
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की पीठ ने गिरफ्तारी में हस्तक्षेप करने से इनकार करने का फैसला लिया
सुनवाई के दौरान भट्टाचार्य के वकील ने दलील दी थी कि अदालत ने उन्हें सीबीआई मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। वकील ने आगे तर्क दिया कि भट्टाचार्य हर मौके पर ईडी के सामने पेश हुए, लेकिन उनका दावा है कि वह सहयोग नहीं कर रहे थे।
ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा स्वतंत्र जांच है। 10 अक्टूबर को ईडी ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था।
Tags : #SC, #Manik Bhattacharya, #Arrest, #Bengal, #Bengal Teacher Recruitment Scam, #नई दिल्ली, #सुप्रीम कोर्ट, #तृणमूल कांग्रेस, #नेता, #पश्चिम बंगाल, #प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, #पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य, #मनी लॉन्ड्रिंग, #प्रवर्तन निदेशालय, #गिरफ्तार, #न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, #न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, #गिरफ्तारी, #हस्तक्षेप, #भट्टाचार्य, #वकील, #अदालत, #सीबीआई मामले में गिरफ्तारी, #सुरक्षा, #ईडी, #ईडी का प्रतिनिधित्व, #सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, #स्वतंत्र एजेंसी, #स्वतंत्र जांच, #शिक्षक नियुक्ति, #मनी लॉन्ड्रिंग,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .