सुप्रीम कोर्ट काशी विश्वनाथ मंदिर.ज्ञानवापी मस्जिद मसले पर सुनवाई को तैयार
सुप्रीम कोर्ट काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गई है. वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. पीठ ने कहा हमें इस मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं है, हमारे पास कोई विवरण भी नहीं है. हम आदेश कैसे पारित कर सकते हैं. अहमदी ने कहा कृपया यथास्थिति प्रदान करें और कहा कि मस्जिद पूजा स्थल अधिनियम के तहत कवर की गई है.
पीठ ने कहा, मुझे कागजात देखने दो, हम इसे सूचीबद्ध करेंगे. गुरुवार को वाराणसी की एक अदालत ने तहखाने और बंद कमरों सहित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियो सर्वेक्षण को फिर से शुरू करने का आदेश दिया. मुस्लिम पार्टियों ने इस सर्वे का विरोध किया. कोर्ट ने कहा कि 17 मई को सर्वे रिपोर्ट पेश किया जाए. वाराणसी की अदालत ने अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा को हटाने के लिए मुस्लिम पक्षों की मांग पर विचार करने से भी इनकार कर दिया, इसके बजाय दो अतिरिक्त आयुक्तों- वकील विशाल सिंह और अजय प्रताप सिंह को उनकी सहायता के लिए नियुक्त किया. उधर, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में जुमा की नमाज के लिए भारी संख्या में नमाजी जुटे थे. जुमा की नमाज खत्म हो गई है और शांति बनी हुई है. सूत्रों का कहना है कि यहां सर्वे कल सुबह आठ बजे से शुरू हो सकता है.
Tags : #सुप्रीम कोर्ट, #काशी विश्वनाथ मंदिर, #ज्ञानवापी मस्जिद परिसर, #वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी, #काशी, #मंदिर, #ज्ञानवापी मस्जिद, #याचिका, #पीठ, #आदेश, #यथास्थिति, #मस्जिद पूजा स्थल अधिनियम, #कागजात, #सूचीबद्ध, #गुरुवार, #वाराणसी, #अदालत, #तहखाने, #मस्जिद परिसर, #वीडियो सर्वेक्षण, #मुस्लिम, #सर्वे, #विरोध, #सर्वे रिपोर्ट, #वाराणसी, #अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा, #मुस्लिम पक्ष, #नमाज, #नमाजी, #जुमा की नमाज, #शांति, #इलाहाबाद हाई कोर्ट, #काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर, #अप्रैल, #वाराणसी कोर्ट, #कोर्ट कमिश्नर, #प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .