Politics

मुख्यमंत्री ने दी पत्रकारों और अखबारों को धमकी !

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने कोविड को लेकर की जा रही रिपोर्टिंग पर अखबारों और पत्रकारों को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इस मामले में कई अखबारों को नोटिस भी दिए गए है।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर बयान देकर कहा है कि कोविड को लेकर मीडिया भ्रम फैलाने में लगा हुआ है। इससे लोग डरे हुए है। दरअसल कुछ अखबारों ने कोविड के ईलाज में हो रही बंदइंतजामी को लेकर खबरें प्रकाशित की है। इसे लेकर की मुख्यमं़त्री अक्रामक और गुस्से में है।

Tags : #Tirupur, #Chief Minister, #Journalists, #Warning, #CM, #CM Tripura, #Tripura, #Tripura News, #Hindi News, #Taza Khabare, #News,

Latest News

Categories