यूपी में आज MLC चुनाव के लिए 27 सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर में MLC चुनाव (UP MLC Election 2022) में अपना वोट डाला। आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यूपी विधान परिषद की 27 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। वोटिंग के लिए वोटर्स आने शुरू हो गए है। चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और CRPF के जवान हरेक चुनाव केंद्र पर तैनात किए गए हैं। और वोटिंग के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए आज 9 अप्रैल को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। 27 निर्वाचन सीट पर करीब 95 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। करीब 120657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा पूरे प्रदेश में MLC सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। मैं यहां अपना मतदान करने आया हूं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। हमने अब तक पेशेवर माफियाओं की करीब 2500 करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कल रामनवमी की पावन तिथि है। कल अयोध्या में विशेष समारोह रखे गए हैं। इस दौरान रामनवमी के उपलक्ष्य में जगह जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा धयान रखा है। जिस तरह पिछली सरकारों के दौरान जिन लोगों ने अवैध रूप से शासकीय, सार्वजनिक, गरीबों लोगों और व्यापारियों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया हुआ है। एंटी भू माफिया टास्क फोर्स ने पूरे प्रदेश में उन कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
Tags : #उत्तर प्रदेश, #मुख्यमंत्री, #योगी आदित्यनाथ, #गोरखपुर, #MLC चुनाव, #UP MLC Election 2022, #वोट, #उत्तर प्रदेश विधान परिषद, #मतदान, #यूपी, #विधान परिषद, #वोटिंग, #वोटर्स, #चुनाव आयोग, #सुरक्षा, #CRPF, #जवान, #चुनाव केंद्र, #पोलिंग बूथ, #उम्मीदवार, #मतदाता, #मताधिकार, #श्री योगी आदित्यनाथ, #चुनाव, #अधिसूचना, #भाजपा, #भाजपा प्रत्याशी, #प्रत्याशी, #निर्विरोध, #रामनवमी, #अयोध्या, #समारोह, #उत्तर प्रदेश प्रशासन, #अवैध, #शासकीय, #सार्वजनिक, #एंटी भू माफिया टास्क फोर्स, #MLC,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .