Politics

जो आने वाला है वह आपने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा : राहुल गांधी

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करारा प्रहार करते हुए कहा है कि भारत के मौज़ूदा आर्थिक हालात के संदर्भ में आने वाला वक़्त कैसा होगा इसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं।

जो आने वाला है, वह आप ने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा। इस देश को रोज़गार देने वाली रीढ़ की हड्डी(SSI यूनिट) वह टूट गई है ।

राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने जो यह रीढ़ की हड्डी तोड़ी है, इसका नतीज़ा अगले 2-4 साल के अंदर आएगा और वह नतीज़ा बहुत भयंकर होगा ।

Tags : #राहुल गांधी, #कांग्रेस, #नेता, #राहुल गांधी, #कांग्रेस नेता राहुल गांधी, #रीढ़ की हड्डी, #देश, #रोज़गार, #महंगाई, #आर्थिक हालात,

Latest News

Categories