एशिया कप -भारतीय टीम का ऐलान ,बुमराह और केएल राहुल की टीम में वापसी
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की ऐलान कर दिया गया है। टीम में रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। वही टीम में शुभमन गिल ,विराट कोहली,श्रेयसअय्यर ,सूर्यकुमार यादव ,तिलक वर्मा ,केएल राहुल ,ईशान किशन,रवींद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर,अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ,मोहमद शमी, मोहमद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। वही संजू सेमसन को बेकअप प्लेयर के रूप में रखा गया है।
लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को फिटनेस टेस्ट के आधार पर टीम में जगह मिली है। एशिया कप 2023 : 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित , पाकिस्तान में होंगे चार मैच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जानकारी देते हुए बताया एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
Tags : #एशिया कप, #एशिया कप 2023, #भारतीय टीम, #रोहित शर्मा, #कप्तान, #हार्दिक पंड्या, #उपकप्तान, #शुभमन गिल, #विराट कोहली, #श्रेयसअय्यर, #सूर्यकुमार यादव, #तिलक वर्मा, #केएल राहुल, #ईशान किशन, #रवींद्र जडेजा, #शार्दुल ठाकुर, #अक्षर पटेल, #कुलदीप यादव, #जसप्रीत बुमराह, #मोहमद शमी, #मोहमद सिराज, #प्रसिद्ध कृष्णा, #संजू सेमसन, #बेकअप प्लेयर, #प्लेयर, #फिटनेस टेस्ट, #टीम, #एशियन क्रिकेट काउंसिल, #भारत, #पाकिस्तान, #श्रीलंका, #बांग्लादेश, #अफगानिस्तान, #नेपाल, #एकदिवसीय मैच, #टूर्नामेंट, #हाइब्रिड मॉडल,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .