Sports

टोक्यो ओलंपिक टला एक साल : टोक्यो 2020 के नाम से ही होगा आयोजन अगले साल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलो को एक साल के लिए टाल दिया गया है। मंगलवार को अहम बैठक के बाद ओलंपिक खेल साल 2021 में करवाने का फैसला किया गया। हालांकि देरी से शुरू होने वाले ओलंपिक का नाम भी टोक्यो 2020 ही होगा।

जापान में टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइक ने मंगलवार को कहा, खेलों को ग्रीष्मकालीन 2021 तक आयोजित किया जाएगा। कोइके ने यह टिप्पणी तब की जब वह और प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख से बात की।

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से अब तक 18000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जिसकी वजह से दुनियाभर के कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए। इसके बाद अलग-अलग देशों से बढ़ते दबाव के बाद मंगलवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने खेलों के इस महाकुंभ को एक साल के लिए टालने का निर्णय लिया।

Tags : #Olympic, #Olympic 2020, #Olympic 2021, #Tokyo Olympic 2020, #Japan Olympic, #Japan, #Tokyo, #Olympic Games, #Olympic 2020 Canel, #Coronavirus Impect, #Governor, #Tokyo Governor, #Urico Koiko, #Sports,

Latest News

Categories