Sports

महिला वर्ल्ड कप : पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार

ICC महिला वर्ल्ड कप : पाकिस्तान महिला टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए केवल 224 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 224 रन का टारगेट का पीछे करते हुए 217 रन ही बना पायी और 6 रन से हार कर साउथ अफ्रीका के सामने घुटने तक दिए ।

महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार तीसरी हार है इससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है हालांकि, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कांटे की टक्कर का रहा और मैच आखिरी ओवर तक चला।

आश्चर्यजनक ये है की पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ICC वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 17वीं बार हारी है। टीम 2009 से लेकर अब तक विश्व कप में 17 मैच खेल चुकी है और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

इस मैच में सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका कि लौरा वोल्वार्ड्टो ने बनाए। लौरा वोल्वार्ड्टो ने 91 गेंदों का सामना कर 75 रन बनाए। अफ्रीका टीम की कप्तान सुने लुस ने 102 गेंदों पर 62 रन बनाएं। साउथ अफ्रीका के इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पाकिस्तान के लिए 3-3 विकेट गुलाम फातिमा और फातिमा सना ने खाते में डाले।

पाकिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन निडा डार और ओमिमा सोहेल ने बनाए। दोनों खिलाडी ने अर्धशतक बना कर पकिस्तान टीम को मैच में वापस लेन की भरपूर कोशिश की। ओमिमा ने 65 और निडा ने 55 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं चल पाया नहीं कर पाया।

Tags : #Pakistan, #South Africa, #Women World Cup, #Cricket Match, #ICC World Cup, #World Cup, #Cricket,

Latest News

Categories