हैकिंग पर Twitter की सफाई- अटैकर्स ने कर्मचारियों के आईडी पासवर्ड के जरिए तोड़ी सिक्योरिटी
ट्विटर ने कहा हमें पता है उन्होंने हमारे इंटर्नल टूल्स का इस्तेमाल किया, जिनका यूज हमारी सपोर्ट टीम करती है. इनमें से 45 एकाउंट्स के पासवर्ड रीसेट करने और ट्वीट भेजने में हैकर्स सक्षम थे.
सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी ने शनिवार को अपने बयान में कहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ट्टिवटर एकाउंट्स की हाईप्रोफाइल हाईजैकिंग सोशल इंजिनियरिंग स्कीम के जरिए कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाकर की गई.
बयान में आगे कहा गया है कि हैकर्स ने ट्विटर के टू फैक्टर्स प्रोटेक्शन को कुछ इम्पलॉयज़ के क्रिडेंशियल का इस्तेमाल करके नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. ट्विटर के मुताबिक हैकर्स ने 130 खातों को निशाना बनाया, उनमें से कुछ में लॉगइन करके, ट्वीट, भेजे और कुछ के पासवर्ड रीसेट किए.
हमें पता है उन्होंने हमारे इंटर्नल टूल्स का इस्तेमाल किया जिनका इस्तेमाल हमारी सपोर्ट टीम करती है. इनमें से 45 एकाउंट्स के पासवर्ड रीसेट करने और ट्वीट भेजने में वो सक्षम थे.
इसमें करीब 8 ट्विटर एकाउंट् शामिल थे, हैकर्स ने एकाउंट्स की इन्फॉर्मेशन को डाउनलोड करने के लिए हमारे ‘योर ट्विटर डाटा’ टूल का इस्तेमाल किया था. हम सीधे ट्विटर एकाउंट होल्डर्स से इस बारे में बात कर रहे हैं, कि क्या ये हुआ है या नहीं
कंपनी ने कहा कि इन आठो एकाउंट्स में से कोई भी वैरीफाइड एकाउंट नहीं था. दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, बिल गेट्स सहित दुनिया के कई ट्विटर एकाउट्स को हैक कर उनसे पैसे डबल करने को लेकर ट्वीट किया गया. जिसके बाद कंपनी की चिंता बढ़ गई.
वहीं सोशल मीडिया हैकिंग के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने अपनी जांच शुरू कर दी है. मालूम हो कि बुधवार की रात कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था. कई घंटों के तक ट्विटर के ब्लू टिक वाले सभी अकाउंट को बंद करना पड़ा था.
इससे पहले FBI ने अपने एक बयान में कहा था, “शुरुआती तौर पर लगता है कि क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अकाउंट को हैक किया गया था. हम लोगों को सुझाव देते हैं कि वे क्रिप्टोकरेंसी या पैसे भेजकर इस घोटाले का शिकार न हों. इस मामले की जांच की जा रही है और इस समय हम इससे अधिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.”
Tags : #Social Media Hacking, #Twitter Account Hack, #FBI, #FBI Investigation, #Twitter, #Social Networking, #Twitter Internal Tools, #Twiter Account, #Twiter Account Hacking, #Hackers,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .