नए साल में टेलीकॉम कस्टमर्स को लगेगा झटका, 15 से 20% बढ़ सकता है मोबाइल टैरिफ !!
टेलीकॉम कंपनियां दिसंबर के अंत या जनवरी से मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि घाटे की वजह से वे ऐसा करने के लिए मजबूर हैं|
गौरतलब है कि AGR की वजह से इस वित्त वर्ष में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों को भारी घाटा हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार वोडफोन आइडिया दिसंबर के अंत या जनवरी से अपने मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़त कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल भी टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है, हालांकि वह इस बारे में रिलायंस जियो के कदम उठाने के बाद ही शायद कोई निर्णय ले|
गौरतलब है कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि AGR और अन्य वजहों से होने वाले भारी घाटे से निपटने के लिए कंपनियों को टैरिफ में 25 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी करनी होगी, लेकिन एक बार में यह बढ़त करना संभव नहीं है. इसलिए कंपनियां दो या तीन बार में ऐसा करने का फैसला कर सकती हैं|
तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने इसके पहले दिसंबर 2019 में टेलीकॉम टैरिफ बढ़ाया था. साल 2016 में रिलायंस जियो के इस बाजार में उतरने के बाद जबरदस्त प्राइस वार शुरू हुआ था, जिसके बाद 2019 में पहली बार कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाये थे|
सितंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रति ग्राहक सबसे ज्यादा कमाई भारती एयरटेल ने किया है. भारती एयरटेल का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (ARPU) 162 रुपये है, जबकि रिलायंस जियो का 145 रुपये और VI यानी वोडाफोन आइडिया का सिर्फ 119 रुपये. सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की वजह से भारत की टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. वोडाफोन आइडिया को पिछले साल की दूसरी तिमाही में भारतीय कॉरपोरेट इतिहास का सबसे ज्यादा 50,921 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था|
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया चुकाने के लिए मोहलत दी है. कोर्ट ने कंपनियों को AGR बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है. इस निर्णय से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को खासा राहत मिली है. दूरसंचार कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए यह समय कुछ शर्तों के साथ दिया गया है|
Tags : #Mobile, #Mobile Tariff, #Telecom Company, #Telecom Tariff, #Mobile Charges,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .