Sansui ने लॉन्च किया 4G सपोर्ट वाला Horizon 2, कीमत 4,999 रुपये
जापानी टेक कंपनी Sansui ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन Horizon 2 को लॉन्च कर दिया है. सोमवार से इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे 4,999 रुपये की कीमत में रोज गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
डुअल सिम वाला Sansui Horizon 2 4G VoLTE सपोर्ट करता है और ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें MiraVision टेक्नोलॉजी के साथ 5-इंच HD (720x1280) डिस्प्ले मौजूद है. कंपनी की करफ से MiraVision टेक्नोलॉजी बेहद खास है क्योंकि ये डिवाइस में फोटो और वीडियोज को कम बैटरी की खपत के साथ बेहतर तरीके से दिखाती है
इस स्मार्टफोन 2GB रैम के साथ 1.25GHz क्वॉड कोर MediaTek MT6737V/W प्रोसेसर दिया गया है. इसके कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल टोन LED फ्लैश और नाइट विजन रिकॉर्डिंग फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में फेस ब्यूटी फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Sansui Horizon 2 में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2450mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth 4.0, Wi-Fi 802.11 b/g/n और GPS मौजूद है. इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर पैनिक बटन दिया गया है, साथ ही Gameloft के गेम्स पहले से ही मौजूद होंगे.
Tags : #Sansui, #Horizon 2, #Launch, #Mobile,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .