Technology

JNU में रामायण का पाठ पढ़ाये जाने की तैयारी वामपंथी ब्रिगेट की नींद उड़ी

भारत में लॉक डाउन के बीच जनता ने दूरदर्शन पर रामायण धारावाहिक को बहुत पसंद किया। अब देश का बच्चा बच्चा भगवान् राम का भक्त हो गया है। इसी बीच खबर आई की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी मतलब JNU में रामायण पर 2 से 3 मई को विशेष सत्र होगा। यह विशेष सत्र जेएनयू में 2 से 3 मई को शाम को 4:00 से 6:00 बजे तक चलेगा। यह विशेष सत्र रामायण के माध्यम से लीडरशिप की कला और मैनेजमेंट सिखाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

JNU कुलपति प्रोफेसर जगदीश कुमार के मुताबिक़ इस विशेष सत्र का आयोजन जेएनयू का रामायण स्कूल कर रहा है। इसके आयोजक स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज के प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चरल स्टडीज के प्रोफेसर मजहर आसिफ हैं। यह आयोजन अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।

मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक़ रामायण से नेतृत्व के सबक सब्जेक्ट पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाना है। यह वेबिनार आज के समय में बहुत ही खास माना जा रहा है। रामायण में से नेतृत्व की कला को बहुत बढ़िया तरीके से सीखा जा सकता है। आज जब देश कोरोना वायरस की चपेट में है, तब दूरदर्शन पर रामायण से देश के युवाओं से काफी कुछ सीखा है। अभी भी हम रामायण से काफी कुछ और ही अधिक बातें सीख सकते हैं।

आपको बता दें जब JNU में रामायण का यह कार्यक्रम और वेबिनार आयोजित होगा, तब JNU के कुछ वामपंथी छात्र और विरोधी क्जेमे के लोग इसका विरोध भी कर सकते हैँ। हालाँकि जिसको इंटरेस्ट है वे इसमें ऑनलाइन या वही पर शामिल हो सकेंगे। आपको बता दे की इसके पहले रामायण के प्रसारण को बंद करवाने की भी नाकामयाब कोशिश हुई थी।

Tags : #Webinar, #Leadership Lessons From Ramayan, #JNU, #JNU Delhi, #Webinar On Ramayan In Jnu, #Delhi, #Webinar On Ramayan, #Ramayan In Jnu, #Jawaharlal Nehru University, #Webinar In JNU On Ramayan, #Ramayan, #Ramayan Lessons In JNU, #,

Latest News

Categories