अब बिना पासवर्ड के माइक्रोसॉफ्ट खातों में करें साइन इन
न्यूयार्क। अमरीकी प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने एक नए फीचर की घोषणा की है, जिसके तहत यूजर अपने स्मार्टफोन के द्वारा बिना किसी पासवर्ड के माइक्रोसॉफ्ट के एकाउंट में साइन इन कर सकते हैं। कंपनी ने यह नया विकल्प एंड्रायड माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप के हिस्से के तहत शुरू किया है।
माइक्रोसॉफ्ट आइडेंटिटी डिविजन के निदेशक (प्रोग्राम मैनेजमेंट) एलेक्स सिमोन्स ने बताया कि यह प्रक्रिया स्टैंडर्ड टू-स्टेप वेरिफिकेशन से कहीं अधिक सरल और केवल एक पासवर्ड रखने से कहीं अधिक सुरक्षित है, जिन्हें याद रखना आसान है।
उन्होंने बताया कि अपने एकाउंट को एंड्रायड या आईओएस को माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप से जोड़कर हमेशा की तरह अपना यूजरनेम डालकर कहीं से भी लॉग इन किया जा सकता है। इसके साथ पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जगह पर फोन पर ही एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे डालकर लॉग इन किया जा सकेगा।
Tags : #Microsoft, #Microsoft Accounts, #Market News, #Technology, #IIT, #Email, #Microsoft Mail,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .