अमेरिका ने किया खुलासा, चीन की हरकतों का
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ भारत के चलते तनाव के बीच अमेरिका ने बड़ा खुलासा किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि लद्दाख में सीमा के पास चीन बड़ा सैन्य गतिविधियां कर रहा है और उसके इरादे कुछ ठीक नहीं रहे हैं।
फॉक्स न्यूज को इंटरव्यू देते हुए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि चीन भारत के साथ एलएसी पर लगातार तनाव और दवाब बढ़ रहा है। साथ ही वहां चीन के सैनिकों की चोरी छिपे गतिविधियां तेज है। उन्होंने कहा कि चीन भारत के साथ अपनी सीमा पर भी वह लंबे समय से इसी तरह की हरकत कर रहा है।
इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीनी की सेना के मूवमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के साथ अपनी वाशिविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तादाद बढ़ाई है।
माइक पोम्पिओ ने आगे कहा कि चीन पहले भी इस तरह के कदम उठाता रहता है। वह जमीनी स्तर पर अपनी रणनीतिक स्थिति का लाभ उठाने के लिए दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रही है। इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आज हम आज भी देख रहे हैं कि चीन की ओर से बड़ी संख्याल में सैनिक स्वतंत्र भारत में वाशिविक नियंत्रण रेखा पर तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के आक्रामक रवैये के कारण काफी तनावपूर्ण स्थिति आई है। चीन का विदेश मंत्रालय भले ही एलएसी पर स्थिति सामान्य और नियंत्रण में होने का दावा करता हो लेकिन चीनी सेना के रुख के कारण यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
पूर्वी लद्दाख में एलएसी के समीप 30-35 किलोमीटर दूर चीनी सेना के लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने से तनाव और बढ़ा है। सूत्रों का कहना है कि भारत चीनी सेना की हर गतिविधि पर सतर्कता बनाए रखी गई है। पूर्वी लद्दाख में होटन और गरगुनास ठिकानों से लगभग 100-150 किलोमीटर दूर चीन के लड़ाकू विमानों की तैनाती की गई।
Tags : #China, #America, #India, #LAC, #China India LAC, #China India War, #China Border, #India Border, #War, #Mike Pompino, #Armerica Foreign Minister, #Indo China War, #America Revealed Chinas Antics,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .