World

18 सितंबर से सम्पूर्ण लाॅकडाउन

कोरोना ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। स्थिति ऐसी अनियंत्रित होती जा रही है कि रोजाना हजारों की तादाद में मामले सामने आ रहे है। इजराॅयल में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 हजार नए मामले सामने आए है

अब तक इजरायल में कोरोना के 33 हजार केस हो चुके हैं और 11 सौ से ज्यादा लोगाे की मोत हो चुकी है। कोरोना से निपटने के लिए अब इजराॅयल ने फिर से लाॅकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। 18 सितंबर से पूरे देश में सपूर्ण लाॅकडाउन शुरू होगा और ये लाॅकडाउन 2 सप्ताह के लिए होगा। इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा। लोग अपने घरों में रहेंगे। सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी।

इजराॅयल ऐसा पहला देश है जिसने कोरोना केस बढ़ने पर अपने देश में दोबारा से संपूर्ण लाॅकडाॅउन लगाने का निर्णय लिया है

Tags : #Israel, #Lockdown, #Lockdown In Israel, #Covid 19, #Lockdown From Covid 19,

Latest News

Categories