कोरोना वायरस : दुनिया की एक तिहाई से जयादा आबादी लॉकडाउन में
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 562 पहुंची : देश में लगातार बढ़ रहे हैं मरीज
भारत की १३० करोड़ से अधिक आबादी बुधवार को तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन में चली गई कल रात 8 PM को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी ने भारत में 21 दिनों के किये पुरे भारत को लॉकडाउन का एलान किया। पहले ही दुनिया के कई देश ने कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन कर दिया है और अब दुनिया के एक तिहाई से जयादा लोग आदेश के तहत अपने घर के अंदर रह रहे हैं। कोरोनो वायरस की महामारी के कारण जापान ने इस साल होने वाले ओलंपिक खेल अगले साल तक स्थगित कर दिया है।भारत ने अपने १३० करोड़ लोगों को तीन सप्ताह के लिए घर पर रहने का आदेश दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता से 3 सप्ताह के लिए घर में बंद रहकर कोरोना को हराने को कहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक इस महामारी से अमेरिका में 706 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 53,740 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोविड-१९ से सर्वाधिक मौतें हुई हैं जिसके बाद किंग्स काउंटी में इस महामारी का प्रकोप देखने को मिला है।
Tags : #Covid 19 In India, #Covid 19 In USA, #Covid 19 In America, #Covid 19 Lockdown, #Population In Lockdown, #Coronavirus, #Virus, #America, #USA, #India, #Lockdown, #Lowckdown In India, #Coronavirus In India, #Coronavirus Lockdown, #Coronavirus In Bharat, #Coronavirus In America, #Coronavirus In USA, #Coronavirus Death, #Olympic Games, #Narendra Modi, #PM, #Indian Prime Minister, #Japan, #Covid 19 In Japan, #Coronavirus In Japan,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .