World

जोजिबिनी टूंजी बनी मिस यूनिवर्स २०१९

मिस यूनिवर्स २०१९ का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने जीत लिया है. साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने दुनिया भर की 90 सुंदरियों को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है.

जोजिबिनी के साथ 20 सुंदरियां में भारत की वर्तिका सिंह भी सेमीफाइल तक पहुंची थीं

लेकिन भारत की भारत की वर्तिका सिंह टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकीं और मिस यूनिवर्स कॉम्पटीशन से बाहर हो गईं. वर्तिका सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने हेल्थ सेक्टर में पढ़ाई की है.

Tags : #Miss Universe, #Miss Universe 2019, #Winner, #Zozibini Tunzi Tlif, #India, #Vartika Sigh, #Miss India, #South Africa,

Latest News

Categories