गूगल मैप्स पर दिखे रूस के गुप्त सैनिक ठिकाने तैनात दिखे रूस के हथियार
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बहुत से मासूम लोगों की जान गयी है जिसमे रूस अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूस बहुत समय से यूक्रेन को दबाना चाह रहा है लेकिन यूक्रेन अभी हार मानने को तैयार नहीं है।आपको बता दे की रूस और यूक्रेन की लड़ाई करीब दो महीने होने जा रहे हैं जहां रूस ने यूक्रेन पर अपनी मिलिट्री के साथ हमला करा और अभी तक यह युद्ध थमा नहीं है। ऐसे में यूक्रेन द्वारा कल ट्वीट किया गया जिसमे मिलिट्री साइट्स कि तस्वीरें दिखाई गयी और उन तस्वीरो में रूस का Decrepit aircraft carrier Admiral Kuznetsov, मरमंस्की में परमाणु हथियार भंडारण आधार, रूस के उन्नत Su-57 fighter jet और रणनीतिक में हवाई अड्डे क्षेत्रों में Kurss और Kamchatka देखने को मिला ।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह सारी तस्वीरें @ArmedForcesUkr के ट्विटर अकाउंट में डाली गयी है और इस ट्वीट में दावा किया गया है की गूगल द्वारा यह सारी तस्वीरें uncensored कर दी गयी है ताकी गूगल यूक्रेनी पक्ष पर युद्ध में कदम रखने वाले Tech Giant के रूप में अब धुंधला ना रहे । साथ ही तस्वीरो में अब गूगल मैप्स द्वारा 0.5 मीटर per pixel रेसोलुशन के साथ सारे रूस के बेस दिख रहे है। लेकिन गूगल का कहना है कि वो लोगों के लिए हमेशा स्वतन्त्र रूप से उपलब्ध है और वह अपनी policy में भी बदलाव नहीं करते है। बता दें कि गूगल के स्पोक्समैन का कहना है हमने रूस में अपनी उपग्रह इमेजरी में कोई धुंधला परिवर्तन नहीं किया है। और यह भी बताया कि satellite और भी देशो के मिलिट्री साइट्स को दिखाती है जैसे पोर्ट्समाउथ के अपने घरेलू बंदरगाह में रॉयल नेवी के प्रमुख विमानवाहक पोत क्वीन एलिजाबेथ आदि। हालाँकि उनका मानना है कि बहुत सालो से तस्वीरें अपडेट नहीं कि जाती तो थोड़ी दिक्कत सामने आती है लेकिन उनकी Policy में कभी भी चेंज नहीं आता है।
मंगलवार को रूस ने नया चरण शुरू कर दिया जिससे साफ़ साबित होता है कि रूस अभी यूक्रेन पर हमला करने में बिलकुल पीछे नहीं हटने वाला। रूस द्वारा कल से पूर्वी यूक्रेन पर जमीनी हमला शुरू कर दिया गया है जिसमे वह डोनबास क्षेत्र पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। सूचना अनुसार यह हमले सोमवार से चल रहे है जहां 300 मील (480 किलोमीटर) से लुहांस्क और डोनेट्स्क क्षेत्र पर हमला कर रहे है।आपको बता दें कि इन हमलो को देख कर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने हमला करना शुरू कर दिया है और कहा अब हम बता सकते हैं कि रूसी बलों ने डोनबास के लिए युद्ध आरंभ कर दिया है. पूरी रूसी सेना का एक बड़ा हिस्सा इस हमले पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है.।
Tags : #रूस, #यूक्रेन, #युद्ध, #लोग, #हार, #लड़ाई, #मिलिट्री, #हमला, #मिलिट्री साइट्स, #तस्वीर, #Decrepit Aircraft Carrier Admiral Kuznetsov, #मरमंस्की में परमाणु हथियार भंडारण आधार, #उन्नत Su-57 Fighter Jet, #@ArmedForcesUkr, #ट्विटर अकाउंट, #ट्विटर, #ट्वीट, #गूगल, #Tech Giant, #गूगल मैप्स, #Pixel, #रेसोलुशन, #स्वतन्त्र, #Policy, #स्पोक्समैन, #उपग्रह, #Satellite, #देश, #मिलिट्री साइट्स, #पोर्ट्समाउथ, #बंदरगाह, #रॉयल नेवी, #प्रमुख विमानवाहक पोत, #क्वीन एलिजाबेथ, #मंगलवार, #पूर्वी यूक्रेन, #डोनबास क्षेत्र, #कब्ज़ा, #सोमवार, #किलोमीटर, #लुहांस्क, #डोनेट्स्क, #राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, #यूक्रेन,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .