यूक्रेन की सेना ने का दावा : रूस के ५० से जयादा सैनिक मारे
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद माहौल तेजी से बदल रह हैं. यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह बम धमाके सुनाई दिये थे. दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने भी रूसी सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन में हमले में सात की मौत और लोग 9 जख्मी
हो गए
यूक्रेन के मिसाइल हमलों के बाद रूस के टैंक भी यूक्रेन में घुस गए. फिलहाल अमेरिका ने रूस को चेताया है. वहीं चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है. उधर यूक्रेन की सरकार ने अब अपने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है.
UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है. और कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है.
वहीँ यूक्रेन की सेना ने दावा किया है की रूस के ५० से जयादा सैनिक मारे है यूक्रेन की सेना ने जंग के दौरान बड़ा दावा किया है. और कहा है कि यूक्रेन का श्चासत्य शहर फिलहाल यूक्रेन के ही कब्जे में ही हैं. यूक्रेन की तरफ से कहा गया है कि वहां 50 रूसी सैनिक को यूक्रेन ने मार गिराए हैं. इसके अलावा रूस का छठा प्लेन भी मार गिराया है. इससे पहले पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर गिराने का दावा यूक्रेन पहले ही कर चूका है रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है. इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है. इसी दौरान यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने कहा है कि वह कैश निकलने की लिमिट सेट कर रहे हैं. इसके बाद लोग अपने अकाउंट से एक दिन में 100,000 यूक्रेनियन हरिवन्या ही निकाल पाएंगे.
उधर यूरोपियन संघ रूस पर प्रतिबंधों का सबसे कठोरतम पैकेज लगाने का मन बना चुका है. रूस पर यह कार्रवाई आज यूक्रेन में की गई सैन्य कार्रवाई के विरोध में होगी
Tags : #Russia, #Ukraine, #War, #Vladimir Putin, #UNSC, #America Biden, #Russia Ukraine War, #Russia War, #Ukraine War, #NATO,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .