सूर्य ग्रहण - 57 साल बाद इतना बड़ा सूर्य ग्रहण - शुभ कार्य नहीं होगा - 26 दिसंबर 2019
26 दिसंबर को 2019 इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा इस सूर्य ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा! 57 साल इतना बड़ा सूर्य ग्रहण होने जा रहा है साउथ इंडिया में यह ग्रहण साफ साफ़ देखा जा सकेगा इस बार के सूर्य ग्रहण में एक विशेष स्थिति पैदा होगी जिसमे 6 गृह एक साथ होंगे इसे पहले 1962 में इतना बड़ा सूर्य ग्रहण हुआ था जिसमे सात गृह एक साथ थे
26 दिसंबर को होने वाला सूर्य ग्रहण सुबह 8:17 पर शुरू होगा, 9:37 पर ग्रहण का मध्यकाल होगा और 10:57 पर ग्रहण का मोक्ष होगा। यह सूर्य ग्रहण ३ घंटे चलेगा| सूतक बारह घंटे पहले ही 25 दिसम्बर की रात 8:17 पर लगेगा। ये सूर्य ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में बनेगा इसलिए धनु राशि और मूल नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इस ग्रहण का सबसे जयादा प्रभाव पड़ेगा।
भारत में सूर्योदय के बाद इस सूर्य ग्रहण को देश के दक्षिणी भाग में केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के हिस्सों देखा जा सकेगा जबकि देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखाई देगा.
इस सूर्य ग्रहण के समय धनु राशि में एक साथ छह ग्रह सूर्य, चन्द्रमा, शनि, बुध, बृहस्पति, केतु का योग बनेगा जिससे इस सूर्यग्रहण का प्रभाव बहुत ज्यादा और लंबे समय तक रहने वाला होगा।
बताया गया है कि 25 दिसंबर सात बजकर 20 मिनट से सूतक लग जाएगा। जिसके तहत मंदिर के कपाट और पूजा का कोई भी शुभ कार्य नहीं होगा। 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण होगा। काले उड़द, मूंग की दाल आटा, आदि का दान करें
Tags : #Surya Grahan, #Solar Eclipse, #2019, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .