World

इराक में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला : ईरान अमेरिका के युद्ध की आहत

इराक में अमेरिकी दूतावास और बलाव स्थित US एयर बेस पर शैवार देर रात हमला हुआ है पहला हमला इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट से किया गया राकेट जो की अमेरिकी दूतावास के अंदर फटा धमाके के बाद एम्बेसी के आस पास अफरा-तफरी मच गई है. हालां की किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है दूसरा हमला इराक स्थित बलाव US एयर बेस पर हुआ जिस की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है बाकि अभी खबर आने बाकि है|

मीडिया सूत्र : इराक की एक मस्जिद पर लाल रंग का झंडा लगाया गया है इराक में मस्जिद पे लाल रंग झंडा का साफ़ इसरा है की इराक अब युद्ध के लिए तैयार है

आज अमरीकी हमले में मारे गए सुलेमानी का जनाजा निकला| जिस के बाद इराकी लोगो में अमेरिका के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा था और लग रहा था की इराक की तरफ से कोई कोई बड़ा होने वाला है इस हमले की अभी किसी ने भी जिमेदारी नहीं ली है

Tags : #Iran, #USA, #America, #World War, #American Embassy, #Iraq, #Balaav, #US Air Base,

Latest News

Categories