विश्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंता : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी नए वैरिएंट XE ओमिक्रॉन पर चेतावनी
विश्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंता : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी नए वैरिएंट XE ओमिक्रॉन पर चेतावनी
विश्व में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के एक नए वैरिएंट की चेतावनी दी है। कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट BA.2 से भी 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। XE वैरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की और सावधान रहने की चेतावनी जाहिर की है।
XE वैरिएंट क्या है? : XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.1 व BA.2 का रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं नजर आते, तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़ा जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट BA.2 से भी 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। लेकिन अभी इसके आंकड़े उपलब्ध नहीं है
XE वैरिएंट पहला मामला कब मिला? : XE वैरिएंट का पहला मामला 19 जनवरी 2022 को पता चला था। पहले मामले की पुष्टि यूके में हुई थी। जिसके बाद से लेकर अभी तक 600 नए मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि संक्रामकता, गंभीरता जानने के लिए अभी जयादा कुछ मालूम नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की से वैरिएंट के साथ XD वैरिएंट पर भी नजर है! : विश्व स्वास्थ्य संगठन XE वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन एक और रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD पर भी नजर बनाए हुए है। XD वैरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन का हाइब्रिड है। वही इसके ज्यादा मामले फ्रांस, डेनमार्क, और बेल्जियम में मिले है।
Tags : #WHO, #XE Variant, #XD Variant, #Corona Variant, #WHO, #India, #World, #Covid 19, #Omicron Variant, #Delta Variant, #India, #World Health Organization, #Coronavirus,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .