ग़ाज़ियाबाद के धोबी घाट रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज पर करीब 76.5 मीटर लंबा दूसरा धनुषाकार गर्डर लांच होने जा रहा है, जिस वजह से दो दिन के लिए ट्रेनों को रद्द गया है। साथ ही 11 अप्रैल को दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाली ट्रेनों में संचालन बाधित रहेगा जिससे दो दिन यात्रियों को असुविधा हो सकती है
रेलवे द्वारा प्रेस रिलीज़ मे रेलवे के अधिकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने जानकारी दी कि ग़ाज़ियाबाद में गर्डर लांच के कारण ट्रेनों को रोका गया है, कुछ ट्रैन के रुट्स को डाइवर्ट किया गया है और कुछ का समय बदल गया है। जैसे कि ट्रैन गोमती एक्सप्रेस ( लखनऊ से दिल्ली ) शुक्रवार को 2 घंटे लेट चलेगी । साथ ही काठगोदाम एक्सप्रेस ( काठगोदाम से दिल्ली ) , डिबरूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस और जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रैन भी बंद रहेंगी।
ट्रैन जिनको वीरवार व शुक्रवार के दिन के लिए बंद किया गया है
1) दिल्ली टूंडला स्पेशल नंबर 04183
2) मथुरा-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04419
3) गाजियाबाद-मथुरा स्पेशल ट्रेन नंबर 04420
4) गाजियाबाद से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नंबर 04443
5) नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04444
.
जम्मू पंजाब लाइन पर भी सोनीपत से सांदन कलां के बीच भी रेलवे का कुछ कार्य चल रहा है जिसकी वजह से रेलवे लाइन का ट्रेफिक बंद है या बहुत ही काम है इस कारण नई दिल्ली-अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस को बुधवार के दिन दोनों तरफ से कैंसिल की गई थी इसी कारण नई दिल्ली कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल - 04449 तथा कुरूक्षेत्र- पुरानी दिल्ली ईएमयू स्पेशल - 04452 भी रद्द रहेगी।