केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना

sangita India
India

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर ट्वीट किया है कि सच्चाई सामने आ ही जाती है.

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक शेयर किया है. ट्वीट में राहुल ने लिखा, सच्चाई के बारे में जो मुझे बात अच्छी लगती है, वो ये कि उसे बाहर आने की आदत होती है..

दरअसल रविवार को कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरावाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से केजरीवाल को रुपये लेते देखा था. इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसे बेबुनियाद बताया था.