मध्यप्रदेश के रीवा में सुहागी हिल्स के पास बस और ट्रॉली की टक्कर में 14 की मौत और 40 घायल हुए हैं। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया।.
- Tags :Bus, Trailer, Collision, Killed In Bus Trailer Collision, Injured In Bus Trailer Collision, Bus Trailer Collision In MP, Bus Trailer Collision Rewa, Rewa, MP, Accident In MP, Accident In Riva, भोपाल, मध्यप्रदेश, रीवा, सुहागी हिल्स, बस, ट्रॉली, टक्कर, मौत, घायल, हैदराबाद, गोरखपुर, बस, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, सीएम शिवराज सिंह चौहान, रीवा, बस ट्रॉली ट्रक की टक्कर, दुख, सीएम योगी आदित्यनाथ,
-
Views : 192