गाजियाबाद पुलिस ने कुछ युवक यातायात नियम उल्लंघन पकडे गए और पुलिस ने उन पर 20000 रुपए का जुर्माना लिया।
बात कुछ इस प्रकार थी की कुछ युवक जिनकी संख्या 4 से 5 थी सड़क पर अपने साथ लायी गाड़ी के पुरार खड़े हो हर नाच रहे थे और सड़क पर हुरदंग मचा रहे थे और यातायात के नियमो की अंधेकी कर रहे थे इसी बीच किसी ने उन युवक का हुड़दंग मचाते हुए वीडियो शूट कर लिया और गाड़ी की छत पर नाच रहे युवको का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ा धड़ वायरल हो गया। वायरल वीडियो से संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने 5 युवको की तलाश की और उनको खोज निकला इसके बाद पकडे गए युवक जिन्होंने यातायात नियम उल्लंघन किया था गाजियाबाद पुलिस ने उनका 20000 रुपए का चालान काटा। .
यातायात के नियमों का पालन करे : क्योंकि कोई आपका अपना आपके घर पर आपका इंतज़ार कर रहा है यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें ।