देश में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की ख़बरें रुक नहीं रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बाद अब मेरठ में एक डॉक्टर को पीटा गया. ये हाल तब है जब पीएम मोदी के कहने पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में थाली पीटी गई थी. डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान करने की अपील पीएम मोदी ने की थी.
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर का नाम प्रशांत भटनागर है. शास्त्रीनगर के सेक्टर-6 में किराए के फ्लैट में रहते हैं. मेडिकल कॉलेज में कोरोना को लेकर ड्यूटी लगी है. उनकी कॉलोनी वालों को शक है कि वो कहीं कोरोना का संक्रमण ना ले आएं. उनके मां-बाप तक से अभद्रता की गई. जब वो बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ हाथापाई की गई. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है..
डॉक्टर ने कहा
परिवार के साथ फ्लैट खाली करने का भी दबाव डाला जा रहा है. लगातार यहां कोरोना वॉरियर्स आ रहे हैं, इसलिए उनमें भ्रम फैल गया कि उनमें कोरोना ना फैल जाए. पहले कोई दिक्कत यहां नहीं हुई है. मकान मालिक रहते नहीं हैं. किराया भी समय पर दिया जाता है. मेरे साथ जो हुआ वो किसी भी डॉक्टर के साथ ना हो.