सोया चाप खाने वाले सावधान फरीदाबाद में नकली चाप बने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

ravinder Crime
Crime

Fake chaap factory busted in Faridabad, beware of soya chaap eaters : फरीदाबाद में नकली चाप बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। इस फैक्टरी में रोजाना हजारों की मात्रा में मिलावटी चाप तैयार की जा रही थी। और इस चाप को पूरे दिल्ली एनसीआर के अलग अलग इलाको में सप्लाई किया जा रहा था

नकली चाप फैक्ट्री का भंडाफोड़ सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद हुआ है। सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद सेक्टर-23 स्थित मिलावटी चाप तैयार करने वाली फैक्टरी में छापा मारा और खाद्य सुरक्षा विभाग ने चाप फैक्टरी से चाप के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है और वहा काम कर रहे तीन नाबालिगों को फैक्टरी में से मुक्त कराया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।.

डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश कुमार चेची ने बताया कि मिलावटी चाप की सप्लाई पूरे दिल्ली एनसीआर में की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ये मिलावटी चाप बनाकर ठेले और रेहड़ी वालों को सस्ते दामों में बेचीं जाती थी और उसी से मिलावटी चाप की डिमांड बढ़ रही थी। ऐसे में ये काम भी धड़ल्ले से फैक्टरी में चल रहा था। अभी नकली चाप बनाने वालों पर कारवाही जारी है