दिल्ली मेट्रो : मोबाइल से कर पाएंगे एंट्री और एग्जिट

ravinder India
India

Delhi Metro: You will be able to enter and exit from mobile : दिल्ली मेट्रो जल्द ही एक नई सुविधा लाने वाली है जहां आपको बार बार मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने से छुटकारा मिल जाएगा दिल्ली मेट्रो अब मोबाइल के द्वारा ही मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री एग्जिट के सिस्टम को और आसान बनाने की तैयाररी में है अभी दिल्ली मेट्रो में लोगों को मेट्रो स्टेशन के अंदर एंट्री लेने के लिए मेट्रो कार्ड या टोकन से एंटर को उसे करना पड़ता है लेकिन अब जल्द ही DMRC पूरे नेटवर्क में सभी स्टेशनों पर नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के साथ साथ मोबाइल पर क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम को भी लागू करने जा रही है।

DMRC के अनुसार अगर इस सिस्टम में कोई दिक्कतें नहीं आई, तो अगले साल फरवरी मार्च तक पूरी के दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में यह सुविधा लागू कर दी जाएगी और हर मेट्रो स्टेशनों पर कम से कम दो ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट्स ऐसे होंगे जहां से कोई भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड या मोबाइल क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर स्टेशन में एंट्री या एग्जिट कर पायेगा। अगर यह सिस्टम जयादा लोग इस्तेमाल करते हैं तो इसी सिस्टम के गेटों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। DMRC इस सिस्टम को लागू करने के लिए स्टेशनों पर नए AFC गेट लगाने और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने का काम तेजी से कर रही है।.

DMRC Metro नेटवर्क में कुल 286 मेट्रो स्टेशंस हैं, जिनमें एंट्री एग्जिट के लिए करीब 3300 एएफसी गेट लगे हुए है इसमें करीब 550 गेटों को बदला जा रहा है जिन गेटों पर लोग मोबाइल क्यूआर कोड या कॉमन मोबिलिटी कार्ड पंच करके स्टेशन में प्रवेश या निकासी कर सकेंगे। खासकर इन गेट्स को अलग से पहचानने के लिए आस-पास जरूरी साइनेज भी लगाए जाएंगे।