बुजुर्ग दंपत्ति ने वीडियो वायरल कर इरफान पठान के बारे में कहीं यह बात

yoginder Crime
Crime

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान सुर्खियों में बने हुए वह भी वीडियो वायरल हो जाने की वजह से! दरअसल गुजरात के एक बुजुर्ग दंपति ने वीडियो जारी करके इरफान पठान के बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए! बुजुर्ग दंपति का कहना है कि उनकी बहू के साथ इरफान पठान के संबंध है जिसके चलते उनका बेटा और पूरा परिवार काफी दुखी है! वैसे तो बुजुर्ग दंपत्ति की बहू इरफान पठान की चचेरी बहन हैं और उनकी अनुसार शादी से पहले ही उनकी रिश्ते इरफान पठान के साथ थे!

Hoping for the safety of CDS General Bipin Rawat, his wife and others onboard the chopper.

Prayers for speedy recovery.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021

ऐसे में अभी है वीडियो वायरल हो रहा है वायरल हुए इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि मेरा नाम सैयद इब्राहिम है मेरे बेटे की बहू क्रिकेटर इरफान पठान के साथ संबंध में है वह उसके साथ सोती हैं और यह सब खुद वह अपने मुंह से ही बोलती है मेरे बेटे पर 8 दिन से दवाब डाल रही है कि जैसा है वैसा ही चलने के हम ने पुलिस में रिकॉर्डिंग तक दे दी है लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है!.

वही बुजुर्ग ने आगे कहा कि इरफान पठान बड़े अधिकारियों से दबाव डलवा ता है आज मेरी और मेरे परिवार की ऐसी हालत आ गई है कि हम खुद कुशी करना चाहते हैं! वही इस वीडियो के अंदर महिला रो कर कहती है कि हम अगर पुलिस स्टेशन जाएंगे तो वहां पर हम पर ही दबाव बनाया जाए यह लोग बहुत दबाव डालते हैं और हम काफी परेशान हो गए जब हमारी बहू यहां रहती थी तब भी हाय परेशान किया करती थी और अब भी हमें परेशान करती हैं! वहीं इस मामले को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे का कहना है कि उसकी पत्नी व इरफ़ान पठान के बीच काफी पहले से ही संबंध है और शादी के बाद भी दोनों के बीच संबंध बने हुए हैं! बेटे का यह भी कहना है कि इरफान और उसकी पत्नी अक्सर वीडियो कॉलिंग किया करते हैं और पत्नी अक्सर इरफान के साथ चोरी-छिपे घूमने भी जाती है!