कब किसका किस्मत खुल जाए कोई नहीं जानता. लॉटरी तो और भी अप्रत्याशित होता है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक 37 साल के शख्स के भारतीय मूल के शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक जैकपॉट लगते ही वह झटके में 2 करोड़ दिरहम (40 करोड़ रुपये) जीत गया.
खलीज टाइम्स से रंजीत सोमराजन का कहना है कि इस इनाम में उसके 10 साझीदार हैं. बाकी लोग 9 अलग देशों में रहते हैं. वह अबू धाबी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं और मूल रूप से भारत के केरल के रहने वाले हैं. वह पिछले 3 साल से टिकट खरीद रहे थे.
वह कहते हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं जैकपॉट जीत पाऊंगा. वह हमेशा दूसरे और तीसरे नंब पर रहने की उम्मीद पाले थे. उन्हें लगता था कि कभी वह 10 लाख रुपये जीत सकते हैं. लेकिन, अब तो वह करोड़ों के मालिक हो गए..
सोमराजन साल 2008 से दुबाई में हैं. वह कई कंपनियों के साथ ड्राइवर का काम कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से पिछले साल से आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. लेकिन, जैकपॉट ने सारी कसर निकाल दी है. वह भारत लौटकर परिवार के साथ जश्न मनाने के बारे में भी सोच रहा है.