प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर फेंकी गई स्याही और धक्कामुक्की

ravinder Politics
Politics

बेंगलुरु (कर्नाटक) में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत से धक्कामुक्की और उसके बाद राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी दी। राकेश टिकैत के समर्थकों ने स्याही फेकने वाली आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं और अफरा तफरी का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इस बात का जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है। इतना कहते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और उन्होंने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी। .