जम्मू कश्मीर के महानिदेशक ( कारागार ) श्री हेमंत कुमार लोहिया जी की मंगलवार को जम्मू में हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का गला कटा हुआ शव उनके जम्मू शहर स्थित आवास पर पाया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईपीएस अधिकारी का नौकर फरार है और शव को चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है। स्पष्ट रूप से यह एक हत्या तरह लग रही है। यह आतंक से संबंधित घटना नहीं है।.
श्री हेमंत कुमार लोहिया जी 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और असम के मूल निवासी थे।
- Tags :Jammu Kashmir DG Prisons, Shri Hemant Kumar Lohia Found Dead, Jammu, DG Prisons Shri Hemant Kumar Lohia, Jammu, Prisons, जम्मू कश्मीर, डीजी कारागार, श्री हेमंत कुमार लोहिया, जम्मू आवास, मृत पाए गए, जम्मू कश्मीर के महानिदेशक कारागार, मंगलवार, जम्मू में हत्या, पुलिस सूत्र के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, गला कटा हुआ शव, जम्मू शहर स्थित आवास, आईपीएस अधिकारी, नौकर फरार, शव, चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकता, हत्या, आतंक से संबंधित, बैच के आईपीएस अधिकारी, असम के मूल निवासी, जम्मू,
-
Views : 171