जम्मू कश्मीर के डीजी कारागार श्री हेमंत कुमार लोहिया अपने जम्मू आवास में मृत पाए गए

ravinder Crime
Crime

जम्मू कश्मीर के महानिदेशक ( कारागार ) श्री हेमंत कुमार लोहिया जी की मंगलवार को जम्मू में हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का गला कटा हुआ शव उनके जम्मू शहर स्थित आवास पर पाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आईपीएस अधिकारी का नौकर फरार है और शव को चिकित्सकीय कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेज दिया गया है। स्पष्ट रूप से यह एक हत्या तरह लग रही है। यह आतंक से संबंधित घटना नहीं है।.

श्री हेमंत कुमार लोहिया जी 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और असम के मूल निवासी थे।