खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा गैंगस्टर एक्ट में दिल्ली से गिरफ्तार

ravinder Crime
Crime

सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे को आज पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। खनन माफिया हाजी इकबाल के बेटे अलीशान को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि फिलहाल अलीशान बेहट कोतवाली पुलिस की हिरासत में है। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।

मीडिया रएपोस्र्टस के अनुसार इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। अभी भी हाजी इकबाल, उनके बेटे जावेद, वाजिद व अफजाल फरार है। हाजी इकबाल और उनके बेटों जावेद, वाजिद, अलीशान, अफजल व सहयोगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक, नौकर नसीम के खिलाफ मिर्जापुर थाने में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। इस मामले में राव लाइक और नसीम की गिरफ्तारी हो चुकी है। .