ये क्या हुआ भाजपा नेताओं को? मंत्री सिलावट ने पीएम मोदी, सीएम शिवराज और सीएम योगी को बताया कलंक, तो सांसद ने गैंगस्टर विकास को कहा दुबे जी

yoginder Crime
Crime

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। देशभर के अलग-अलग हिस्सों से नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दिया है। लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वे ऐसा कुछ बोल गए जो सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल सिलवाट ने अपने सीएम शिवराज, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ही नहीं बल्कि पीएम मोदी को भी कलंक बता दिया। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने अपने बयान को बदलते हुए गैंगस्टर विकास दुबे को कलंक बताया।

दरअसल सांवेर को मिली सौगात को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट लोगों को जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे पर बयान दिया। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी, सीएम शिवराज और योगी आदित्यनाथ को देश के लिए कलंक बता दिया। हालांकि कुछ सयम बाद ही उन्होंने अपने बयान को बदला और विकास दुबे को देश के लिए कलंक बताया।.

वहीं दूसरी ओर सांसद शंकर लालवानी की भी जुबान फिसलने की खबर सामने आया है। उन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने ​विकास दुबे को विकास जी कह डाले। हालांकि बाद में संभालने का प्रयास किया लेकिन बात जुबान से निकलने के बाद अब क्या हो सकता है।