मुंबई पर फिर हमले की साजिश 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी, पाकिस्तान नंबर से आया मैसेज

ravinder Crime
Crime

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को आज एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें लिखा है कि 26/11 की तरह ही मुंबई में हमले किए जाएंगे। उच्च अधिकारियों ने शनिवार को मीडिया में यह जानकारी दी। यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से व्हा्टसएप के जरिए भेजा गया।

धमकी में कहा गया है कि भारी हथियारों से लैस 10 पाकिस्तानी चरमपंथी मुंबई शहर में कई विस्फोटों को अंजाम देंगे। मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। साथ ही दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और जांच करनी चाहिए।