कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित पेपर लीक के मामले में एसओजी की एंटी चीटिंग सेल द्वारा झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक व सहायक केंद्र अधीक्षक पति-पत्नी समेत 8 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। जिनसे प्रकरण में गहन अनुसंधान कर अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी की टीम ने परीक्षा पूर्व पेपर आउट होने की सूचना पर कड़ी से कड़ी जोड़ कर उक्त परीक्षा केंद्र की पहचान की और सोमवार को थाना एसओजी पर मुकदमा दर्ज किया और अनुसंधान में पेपर आउट करने में संलिप्तता पाए जाने पर मंगलवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
एडीजी राठौड़ ने बताया कि इस मुकदमे के अनुसंधान के दौरान अब तक की जांच में पाया गया कि जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में 14 मई को दूसरी पारी की परीक्षा से पहले आपराधिक संलिप्तता से मिलीभगत कर पकड़े गए आरोपियों द्वारा प्रश्नपत्र आउट कर दिया था। स्कूल के प्रिंसिपल व डायरेक्टर पति-पत्नी समेत आठ गिरफ्तार .
कांस्टेबल भर्ती 2022 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की टीम द्वारा मंगलवार को दिवाकर पब्लिक स्कूल कि केंद्र अधीक्षक एवं प्रिंसिपल शालू शर्मा पत्नी मुकेश कुमार शर्मा (33) निवासी प्रताप नगर चौराहा मुरलीपुरा और उनके पति सहायक केंद्र अधीक्षक एवं स्कूल डायरेक्टर मुकेश कुमार शर्मा पुत्र नंदराम (44) समेत छह अन्य आरोपियों सत्यनारायण कुमावत पुत्र रामलाल (62) निवासी वार्ड नंबर 4 गोविंदगढ़ जयपुर, राकेश धानक पुत्र दरियाव सिंह (30) निवासी सोनीपत हरियाणा, कमल कुमार वर्मा पुत्र श्रवण कुमार (40) निवासी ग्रीन विहार, नाड़ी का फाटक थाना मुरलीपुरा, रोशन कुमावत पुत्र महेश कुमावत (28) विजयनगर मुरलीपुरा, विक्रम सिंह यादव पुत्र जसवंत सिंह (55) निवासी थाना भोड़सी जिला गुरुग्राम हरियाणा एवं यातायात पुलिस जयपुर में सहायक उप निरीक्षक रतन लाल शर्मा पुत्र गजानंद (56) निवासी श्रीराम विहार कॉलोनी थाना खो नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया है।